अयोध्या। मौला हज़रत अब्बास के जन्मदिन के मुबारक मौके पर गुदड़ी बाज़ार चौराहे पर सबील का इंतज़ाम किया गया ,मौलाना इक़बाल हैदर “उर्फी“ ने नज़र देकर सबील का शुभारंभ किया व लोगों को पानी की बोतलें व बिस्किट और फल वितरित किया,मौलाना ने बताया कि सब्र और बाहूदरी का नाम हज़रत अब्बास है हम सबको उनके बताये रास्तो पर चलने की ज़रूरत है ,ताज़ियादार उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि हज़रत अब्बास अहिंसा, और वफ़ादारी का प्रतीक है, जिन्होंने ताक़त रहते हुए भी खुद पानी नही पिया। इस मौके पर मौलाना इकबाल हैदर,हामिद जाफ़र मीसम, रमा शंकर गुप्ता,मो रज़ा, मो ज़ैगम, शोएब रज़ा, रुशैद आबिदी, आमिर,अतहर,टीटू,अकबर,शुजा, साहिल,वाहिद,शारिब,शमिक, यूसुफ,काशिफ़, गुफरान हसनैन,अफ़रोज़,मीसम इत्यादि लोग मौजूद थे ।
हज़रत अब्बास के जन्मदिन पर किया गया सबील का इंतज़ाम
20
previous post