मया बाज़ार। मया टांडा रोड पर सराय सागर ग्राम सभा के मजरे जिगिनियाँँ गाँँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर जिगिनियाँँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी मुबारक अली इदरीशी की सरपरस्ती में जशने ईद मिलादुन्नबी सलअल्लाहु ताअला अलैहि वा सल्लम प्रोग्राम का इन्तेख्वाब किया गया । और शब – ए – बारात पर्व के बारे में प्रकाश डाला गया । क्योंकि शब – ए – बारात की रात गुनाहों से निजात ( छुटकारा ) दिलाने की रात है । इसी रात में पूरे साल का लेखा – जोखा होता है ।तथा इसी रात में फरिश्तों को लिखकर दे दिया जाता है कि इस साल कितने लोगों की रूह कब्ज की जायेगी। शब – ए – बारात के मौके पर ये बातें मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रजा जलालपुरी ने कहीं । और गुनाहे कबीरा एवं गुनाहे सगीरा से माफ अता फरमाने तथा मुल्क में अमन – चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर मास्टर राहत अली सलमानी , गुलाम फरीद अहमद, मोहम्मद इमरान इदरीशी, खालिक मुहम्मद( कल्लू ), मोहम्मद नसीम शाह वारसी , मोहम्मद अंसार , मोहम्मद मेराज , शनि शर्मा, एवं दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत फरमाई।
Tags ayodhya maya शब- ए - बारात
Check Also
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेलों से बच्चों का होता है मानसिक और शारीरिक विकास : गिरीश पति त्रिपाठी अयोध्या। …