पुरानी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को सुबह गांव कोरोराघवपुर में एक 40 वर्षीय अनुसूचित जाति के युवक की तेजधार हथियार से गांव के दक्षिण स्थित तरौना तालाब एक गन्ने के खेत के करीब हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम जयेंद्र कुमार, सीओ पुलिस कमल मिश्रा,व मया,तारुन, सहित हैदरगंज की पुलिस फोर्स पहुंच गई।हलांकि घटना के कुछ घंटे बीत जाने के बाद हत्या में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है।
मृतक के परिजनों का कहना है हमारे ही गांव के दूसरे समाज एक परिजन मिलकर हत्या की है। हत्या के पीछे क्या कारण हो सकते हैं जिसका पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।और मृतक के परिजनों से पूछताछ भी कर रही है।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर मजरा विजय महरवा निवासी दलित बब्बू राम पुत्र बुद्धिराम शुक्रवार को सुबह अपने जेब ब्लेड रखकर नाउ के यहां पैदल गया था , उसके न मिलने पर कुछ देर बाद वापस लौट कर घर जाते समय जैसे तरौना तालाब राजेश सिंह के गन्ने खेत निकट पहुंचा ही था कि घात लगाकर पहले से छुपकर बैठे लोगों प्राणघातक हमला धारदार औजार से कर दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक बब्बू राम के परिवार और आरोपी परिवार के सदस्य के बीच एक वर्ष पूर्व पलटूवीर पुल के पास मारपीट हुई थी। जिसमे मारपीट में शामिल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और दलित उत्पीडन एक्ट की धारा भी कायम हुई थी।इसी मामले को लेकर दोनों के बीच तनातनी थी।ऐसी चर्चा है।बहरहाल, पुरानी रंजिश में जान गंवाने वाला दलित परिवार से संबंधित अपने पीछे दो पुत्र, एक लड़की , तीनों अभी नाबालिग व अपनी पत्नी छोड़ गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था।

इसे भी पढ़े  तिलोदकी नदी के उद्गम स्थल का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्ष्ण

थानाध्यक्ष की गाड़ी से दारोगा की बाइक भिड़ी, घायल

अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अनुसूचचित जाति के युवक की हत्या की जानकारी होने पर घटनास्थल के लिए जा रहे हैदरगंज थाने के एसआई चंद्रमणि यादव की बुलेट मोटरसाइकिल थानाध्यक्ष तारुन के सरकारी वाहन से टकरा गई। दुर्घटना हैदरगंज बाजार से पहले बाईपास रोड के मोड़ पर हुई। तत्काल तारुन थाने के वाहन से घायल एसआई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरो राघव पुर में एक दलित युवक की हत्या की सूचना पर घटनास्थल की तरफ एसआई चंद्रमणि यादव जा रहे थे। वहीं हत्या की इसी वारदात के संबंध में थानाध्यक्ष तारुन अपने सरकारी वाहन से हैदरगंज थाने की तरफ निकले थे और यह दुर्घटना हो गई। थानेदार के सरकारी वाहन से टकराकर घायल हुए दरोगा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya