कम्बल पाकर लाल पगड़ी धारी चौकीदार गदगद नजर आये
सोहावल।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शनिवार को रौनाही थाना का अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया। मुआयने में पंचायत चुनाव की छाया साफ तौर से दिखाई पड़ी। मुआयने के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों से 107/16 की सूची निर्माण सहित कई सवाल किये। पूरा पाठ पढ़ाया गया।वहीं अभिलेखों के निरीक्षण में सब कुछ सही मिला।आरक्षी आवास पर पूर्व आरक्षी का कब्जा पाकर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी दिखायी।प्रभारी निरीक्षक को तत्काल खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
दोपहर बाद रौनाही थाना का मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह को सलामी दी गयी।जिसके बाद शस्त्र परीक्षण किया गया।डाई मर्केल हैंड ग्रेनेट टियर गैस गन ए के 47 पिस्टल जैसे असलहों का आरक्षियों और उप निरीक्षक से प्रयोग का परीक्षण कराया गया।एस आई संजय कुमार सिंह ने पिस्टल खोल कर दिखाया। सिपाही नरेन्द्र कुमार व शुभम की तारीफ हुई। मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, व महिला सेल के गहन निरीक्षण में खामी नहीं मिली। आरक्षी आवासों के मुआइने में बताया गया सभी कमरे फुल हैं। ज्यादातर पूर्व में तैनात पुलिस कर्मियों का कब्जा है।इसे खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक को मिला।भोजनालय की साफ सफाई और खराब पड़े आरओ पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जतायी।इस अवसर पर पुलिस और समाज दोनों के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए पिरखौली गांव निवासी अच्छन तिवारी को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपने कप्तान के हाथों कम्बल पाकर लाल पगड़ी धारी चौकीदार गदगद नजर आये।मौजूद लोगों में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय चौकी प्रभारी सत्तीचौरा देवेंद्र नाथ राय एस एस आई शमशाद अली वेद प्रकाश गुप्ता सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।