बीकापुर-अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई की बैठक गुरुवार को डा. राम मनोहर लोहिया सभागार परिसर में हुईं। इसमें संगठन को मजबूत बनाने सहित ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। पर्यवेक्षक/ जिला उपाध्यक्ष शोभनाथ तिवारी ने ग्रापए को पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे मजबूत संगठन बताया। इस अवसर पर आए ग्रामीण पत्रकारों ने अपने विचारों को रखा एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए। बैठक में तहसील कमेटी चयन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें महामंत्री अरुण कुमार मिश्रा, मनोज यादव, मनोज तिवारी, संगठन मंत्री विंदेश्वरी प्रसाद मिश्र, प्रचार मंत्री राहुल जयसवाल व कोषाध्यक्ष अरुण मिश्रा को सौंपा गया।इस बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष डा. दिनेश कुमार तिवारी एवं संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर अशोक कुमार वर्मा, के.एस.मिश्रा, कुमकुम यादव, राकेश कुमार तिवारी, अरविंद यादव, वेद प्रकाश मिश्रा, गुलशन सिद्दीकी, पुष्पेंद्र मिश्रा, राहुल जयसवाल, मनोज यादव, हरिओम पांडे,आदि उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad ग्रामीण पत्रकार एसो. की हुई बैठक
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …
One Comment