-ग्राम सुरवारी के एक व दर्शननगर के दो भवन स्वामियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या के शहरी क्षेत्र में अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं हेतु 1061 भवनों को पेइंग गेस्ट/होम स्टे योजना के माध्यम से पंजीकृत किया जा चुका है, जिससे न केवल यहां आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं मिली है बल्कि यहां के भवन स्वामियों की आय में भी वृद्वि हुई है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां के नागरिकों के आय के स्त्रोत में वृद्वि करने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण होम स्टे योजना की शुरूआत की गयी है।
ग्रामीण होम स्टे योजना के अंतर्गत ग्राम सुरवारी के 01 व दर्शननगर के 02 भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र मण्डलायुक्त गौरव दयाल, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण होम स्टे योजना से अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को ग्रामीण जीवन का अनुभव प्राप्त होगा तथा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अयोध्या के श्रद्वालुओं के आतिथ्य का अवसर मिलेगा और उनकी आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा। होम स्टे की बुकिंग दिव्य अयोध्या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है। इस दौरान अन्य सभी सम्बंधित उपस्थित रहे।