अयोध्या। उदासीन आश्रम गणेशगंज मकबरा के दिवंगत महंथ संतराम दास शास्त्री के निर्वाणत्व के पश्चात् उनका 17वां भण्डारा एवं आश्रम के उत्तराधिकारी शिष्य रूपेश दास शास्त्री का तिलक चादर महंथी का कार्यक्रम उदासीन आश्रम के प्रमुख श्री महंथों द्वारा परम्परागत रूप से किया गया। इस अवसर पर उदासीन आश्रम से जुड़े श्री महंथों, महंथों एवं साधू-संतों आदि के द्वारा रूपेश दास शास्त्री को तिलक चादर कार्यक्रम कर महंथी का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त महंथ रूपेश दास शास्त्री ने उदासीन आश्रम की परम्परा, आदर्श नियमों व सिद्धांतों को अक्षुण्य बनाये रखने व उनका पालन पूरे नियमों के साथ करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महंथ सुन्दर दास जी व कार्यक्रम का संचालन महंथ इन्द्रेश चरण दास द्वारा किया गया। 17वां भण्डारा तथा तिलक चादर महंथी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महंथ डा0 भरत दास (रानोपाली अयोध्या), महंथ अभिषेक मुनि (बाराबंकी), महंथ जयराम दास, महंथ धरमदास, महंथ ज्ञानीगुरूजीत सिंह (ब्रह्मकुण्ड), महंथ निक्कूदास, महंथ रामजी दास, महंथ करताल दास, महंथ सनत कुमार दास, बाबा बृजेश दास, बाबा मंगल दास, बाबा राम पाठक दास, बाबा अदैत्य मुनि, हिन्दू महासभा ने किया नवनियुक्त महंथ का स्वागत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अधिवक्ता मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में नवनियुक्त महंथ रूपेश दास शास्त्री का स्वागत चादर व माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विधिपूजन पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र, हीरामणि पाण्डेय, अधिवक्ता घनश्याम मौर्य, अधिवक्ता रितेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह तथा मीडिया प्रभारी उग्रसेन मिश्र ने भी पहुंचकर नवनियुक्त महंथ का स्वागत किया। वहीं भाजपा के लालबाग पार्षद अनुभव जायसवाल व पार्षद रामशंकर तिवारी ने भी महंथ का स्वागत फूल-मालाओं के साथ किया।
29
previous post