अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय एवं विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 एम0पी0 सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, छात्र-अधिष्ठाता कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ0 आर0के0 सिंह एवं प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता मुख्य परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होकर राहुल सांकृत्यायन भवन पर्यटन विभाग तक तथा राहुल सांकृत्यायन भवन पर्यटन विभाग से मुख्य परिसर गांधी की प्रतिमा तक की गयी।
इस प्रतियोगिता में परिसर के छात्र-छात्राएं, शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारियों ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता के संदेश वाले इस आयोजन में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर जितेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर दिवाकर यादव एवं तृतीय स्थान पर रामानंद यादव रहे। वही छात्रा वर्ग में अंजू चौहान प्रथम, बीना खरे द्वितीय और रिचा खरे तृतीय स्थान पर रही। शिक्षक वर्ग में प्रथम स्थान व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के डॉ0 शैलेंद्र वर्मा, द्वितीय स्थान पर शारीरिक शिक्षा विभाग के देवेंद्र वर्मा एवं जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहे। कर्मचारी वर्ग में अरुण सिंह प्रथम, गिरीश पंत द्वितीय और तृतीय स्थान पर धर्मराज रहे। आयोजन सचिव डॉ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि सभी विजेताओं को अंतर विभागीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता में डॉ0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 अनिल कुमार मिश्र, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 राजेश सिंह, इं0 विनीत सिंह, इं0 संजीत पांडे, डॉ0 आर0एन0 पाण्डेय, डॉ0 संघर्ष सिंह, आनंद मौर्य, शिवेंद्र सिंह, दिलीप पाल, राजीव कुमार, रोहित त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अवध विश्वविद्यालय में निकाली गयी रन फार यूनिटी
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …