एडीएम सिटी ने दौड़ की तैयारियों को लेकर की बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा ने दीपोत्सव-2019 के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘‘रन फॉर आस्था” दौड़ के तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि दीपोत्सव-2019 के अवसर पर दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को प्रातः 7.00 बजे से राम की पैड़ी से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रिएल डेवलपमेन्ट एथॉरिटी द्वारा प्रायोजित ‘‘रन फॉर आस्था‘‘ का दौड़ शुभारम्भ जिला प्रशासन व डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के तत्वाधान में किया जायेगा। उन्होनें बताया कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रिएल डेवलपमेन्ट एथॉरिटी के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रिएल डेवलपमेन्ट एथॉरिटी द्वारा ‘‘रन फॉर आस्था” दौड़ के प्रथम 2 हजार प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट वितरित की जायेगी तथा दौड़ पूरी करने वाले प्रथम 100 प्रतिभागियों को ट्रैक-शूट तथा दौड़ पूरी करने वाले प्रथम 10 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि यह दौड़ राम की पैड़ी से प्रारम्भ होकर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए राम की पैड़ी पर ही समाप्त होगी। पूरे पंचकोसी मार्ग पर जगह-जगह प्रतिभागियों हेतु पानी एवं स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराये जायेगें। उक्त दौड़ में सभी विभागों एवं संस्थाओं के लोगो को भी प्रतिभाग करने का अह्वान किया गया है। बैठक में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रिएल डेवलपमेन्ट एथॉरिट के ओएसडी के0के0 सिंह , मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय, अवध विवि के उप क्रीडा सचिव डा0 मुकेश कुमार वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
आम जनमानस के सहयोग से मनाया जाये दीपोत्सव : अनुज कुमार झा
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि दीपोत्सव 2019 केवल शासकीय आयोजन बनकर न रह जाये बल्कि इसमें जनसहभागिता भी होना बहुत ही अनिवार्य है, ऐसी सरकार की अपेक्षा है और दीपोत्सव केवल राम की पैड़ी पर ही सीमित न होकर पूरे जनपद में आम जनमानस के सहयोग से मनाया जायें। इस हेतु राम की पैड़ी के अतिरिक्त कनक भवन, हनुमानगढ़ी, सुग्रीव किला, मणि पर्वत, राम वल्लभ कुंज, बड़ा जानकी घाट, बड़ा भक्तमाल, रामघाट, श्री राम मंत्राचार मंडल (हनुमान गुफा), मणिराम दास छावनी, राज सदन, अशर्फी भवन, लक्ष्मण किला, दशरथ महल, भरत कुण्ड पर दीप प्रज्जवलित करने के लिये व्यवस्था की गयी है।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा कहा गया कि दीपोत्सव को आम अयोध्यवासी ही नहीं अयोध्या के अनुरागी सभी देशवासियो की शुभेच्छा है। यह शुभेच्छा लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी से बयां होनी चाहिये। इस पर बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों ने एक स्वर में दीपोत्स्व की भव्यतो को अयोध्या के मान-सम्मान का पर्याय बताया और इसकी भव्यता के लिये स्वयं को समर्पित करने की बात कही। विधायक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि सभी लोग एक-एक स्थल चयनित कर ले और अपनी इच्छानुसार दीप प्रज्जवलित करेंगे। जिसके क्रम में हनुमानगढ़ी, सहादतगंज पर आशीष अग्रवाल, आई0आई0ए0 द्वारा दीपोत्सव कराने की जिम्मेदारी ली गयी, रिकाबगंज चौराहा पर दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन द्वारा 4000 दीप प्रज्जवलन की जिम्मेदारी ली गयी है।, मसैनिक लॉज द्वारा हीरो होण्ड चौराहा पर 4000 दीप प्रज्जवलन कर दीपोत्सव का अयोजन किया जायेगा।, रीडगंज चौराहे पर श्री सतवीर सिंह, सिख समुदाय द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम में 4000 दीपों का प्रज्जवलन किया जायेगा।, फतेहगंज चौराहे पर रोटरी क्लब द्वारा दीपोत्स्व कार्यक्रम किया जायेगा। इनके द्वारा भी 5000 दीपो का प्रज्जवलन किया जायेगा।, चौक घंटा घर पर 6000 दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच एंव पुस्तक विक्रेता संघ द्वारा किया जायेगा।, शान-ए-अवध के सामने तीन पार्कों पर रोटरी क्लब, फैजाबाद द्वारा दीपोत्सव आयोजन किया जायेगा। जिसमें 7000 दीपो का प्रज्जवलन किया जायेगा। तथा प्रबन्धक, बी०एन० डिग्री कॉलेज, जनौरा द्वारा गिरजा कुण्ड जनौरा अयोध्या पर 5001 दीपक प्रज्जवलन किया जायेगा।
विधायक द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर अपने अपने सुविधानुसार दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम बना ले एंव अवगत करा दे। इसका नोडल श्री अरूण अग्रवाल, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल को नामित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा शासन के अनुरूप दीपोत्सव के सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में सहदृभागिता पर हर्ष व्यक्त किया।