अयोध्या। तृतीय दीपोत्सव 2019 आयोजन को और भव्य बनाने के लिए अयोध्या प्रशासन और डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रन फॉर आस्था दौड़ का आयोजन हो रहा है । उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इस दौड़ को प्रायोजित कर रहा है। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर विश्वविद्यालय व प्रशासन रन फार आस्था दौड़ की तैयारियों मैं पूरी जोर से लगा है। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि यह दौड़ आस्था की दौड़ है इसमें समस्त अयोध्यावासी प्रतिभाग कर सकते है ।
इस रन फार आस्था दौड़ में आए प्रथम 2000 पंजीकृत प्रतिभागियों को निशुल्क टी शर्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे जबकि प्रथम 100 महिला / पुरुष प्रतिभागियों को दौड़ पूरी करने के पश्चात ट्रैक सूट वितरण किया जायेगा और प्रथम 10 महिला / पुरुष प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया जाएगा।यह दौड़ 24 अक्टूबर सुबह 7:00 बजे से राम की पैड़ी से प्रारंभ होकर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर होते हुए राम की पैड़ी पर समाप्त होगी।इस दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.rmlau.ac.in अथवा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट upeida.in पर जाकर प्रतिभागी पंजीकरण कर सकते हैं यह पंजीकरण प्रक्रिया निशुल्क हैं। पंजीकृत फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी,नवीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर व हस्ताक्षर कर 24 तारीख की सुबह 3 बजे से राम की पैड़ी पर ही जमा कर अपनी बिब न0 व टी शर्ट प्राप्त करनी है
तृतीय दीपोत्सव 2019 भव्य बनाने के लिए होगी ‘रन फार आस्था’
26