रामजन्मभूमि परिसर के कुबेरेश्वर महादेव का हुआ रुद्राभिषेक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

28 साल बाद मिली वनवास से मुक्ति

अयोध्या। रामजन्मभूमि परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षित स्मारक कुबेर टीला पर प्रतिष्ठित कुबेरेश्वर महादेव का वनवास 28 साल बाद बुधवार तद्नुसार आषाढ़ कृष्ण पंचमी के पर्व पर खत्म हो गया। इस मौके पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में देवाधिदेव का पूजन के साथ रुद्राभिषेक किया गया।
ट्रस्टियों की गैर मौजूदगी में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी एवं प्रतिनिधि महंत कमलनयन दास शास्त्री तथा संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास रामायणी ने आराध्य का अभिषेक मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने व कोरोना की वैश्विक महामारी से विश्व को बचाने की प्रार्थना की। पूजा के बाद परिसर से बाहर निकलकर महंत कमलनयन दास ने इस दावे का खंडन किया कि अभिषेक के साथ मंदिर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी समतलीकरण की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भूमि पूजन किया जाएगा। इसके बाद मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएण्डटी की ओर से रामजन्मभूमि पर मंदिर की नींव की खुदाई शुरू कराई जाएगी। उधर रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व दूसरे ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र नई दिल्ली से अभी वापस नहीं लौटे है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद समिति अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट महासचिव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री मोदी से भेंटकर भूमि पूजन का आमन्त्रण दिया और संभावित तिथियों में से सुविधानुसार किसी एक तिथि के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया। फिलहाल परिसर में रुद्राभिषेक कारसेवकपुरम स्थित श्रीराम वेद विद्यालय के प्राचार्य पं. इन्द्रदेव मिश्र व आचार्य नारद भट्टराई के निर्देशन में किया गया। इस अनुष्ठान में मंदिर निर्माण कार्य के नोडल अधिकारी एके सिंह व एसपी सुरक्षा त्रिभुवननाथ त्रिपाठी व आनंद दास शास्त्री सहित अन्य शामिल हुए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya