रूदौली। रुपये के लेनदेन में एक दुकानदार ने अपने ही मकान मालिक के खिलाफ दुकान में चोरी कर सारा माल गायब करने का आरोप लगाया है।किरायेदार दुकानदार की तहरीर पर पटरंगा पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दे कि कोतवाली रुदौली के कजियाना मोहल्ला निवासी रितेश कौशल उर्फ बब्लू ने अपनी सुनार की दुकान भिटवा चौराहे पर खोल रखी थी।यह दुकान पटरंगा थाना के पुराय गांव निवासी प्रमोद कुमार पांडे की है ।रितेश का आरोप है कि मकान मालिक प्रमोद अपना घर बेंच रहे थे तो हमने खरीदने के लिए उन्हें बतौर बयाना 2 लाख 50 हजार रुपए दिया।लेकिन बाद में उसने मकान बेचने से मना कर दिया।इस पर इन्होंने मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। रितेश का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व प्रमोद दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा सारा सामान चोरी कर ले गए।और थाने में तहरीर दी।पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी मकान मालिक प्रमोद को गिरफ्तार कर ली।वही आरोपी प्रमोद पांडेय का कहना है कि लड़की की शादी के लिए वो मकान बेच रहा था।किरायेदार रितेश उसे बतौर बयाना उसे कुछ पैसा दिया।और शादी से दो दिन पूर्व मेरी मजबूरी का फायदा उठाते हुए मकान खरीदने से मना कर दिया।इन्होंने पहले जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया फिर चोरी का फर्जी आरोप लगाया।पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के आरोपी प्रमोद कुमार पांडे को मटौली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Tags अयोध्या
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …