रूदौली। रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने रविवार को स्थानीय डांक बंगले पर सैकड़ो की संख्या में आये फरियादियों की फरियादों को सुना। विधायक के जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का पिटारा खोल दिया। लोगों ने विधायक से राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल संकट,पेंशन व नहर की पटरियों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों प्रशासन द्वारा कार्यवाही किये जाने की शिकायत समेत कई तरह के समस्या को रखा। विधायक राम चन्द्र यादव ने जनता के समस्याओं को सूचीबद्ध करने के बाद उसके समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की। कई समस्याओं के त्वरित समाधान भी किया। विधायक के जनता दरबार मे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के प्रधानमंत्री आवास से सम्बंधित अधिकतर शिकायते देखने को मिली। विधायक ने कहा कि संबंधित समस्याओं को सूचिबद्ध कर समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा विधायक के कार्यालय प्रभारी दिनेश चंद्र यादव,राम देव यादव,सभासद कुलदीप सोनकर,राम राज लोधी,ग्राम प्रधान राजेश यादव,शंकर दयाल साहू राज किशोर सिंह सहित सैकड़ो की सँख्या में महिला व पुरुष फरियादी मौजूद रहे।
रूदौली विधायक ने डाक बंगले पर सुनी फरियाद
123
previous post