रुदौली। भेलसर-रुदौली मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते बंद रेलवे क्रासिंग से हो रही दिक्कतों के मद्देनजर विधायक रामचंद्र यादव ने डीआरएम संजय त्रिपाठी से मुलाकात की। विधायक ने डीआरएम को बताया कि रौजागांव चीनी मिल शुरू हो चुकी है। रुदौली भेलसर मार्ग इलाके का लाइफ लाइन मार्ग है। इस मार्ग से न केवल रुदौली बल्कि मिल्कीपुर क्षेत्र के किसान भी गन्ना चीनी मिल ले जाते हैं। ऐसे में मार्ग व रेलवे क्रासिंग बंद होने से आम जनमानस सहित गन्ना किसानों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने बताया कि तीन माह पहले रेलवे ने मार्ग व क्रासिंग बंद कर दिया मगर कार्य शुरू नहीं किया। महज एक पिलर खोद कर डाल दिया गया है। रास्ते को पूरी तरह से ब्लाक कर दिया गया है। जान जोखिम में डालकर लोग रेलवे लाइन से बाइक व पैदल आवागमन करते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। बकौल विधायक डीआरएम संजय त्रिपाठी ने खुद माना कि वह मौके पर गए थे, समस्या जरूर है। विधायक को आश्वत किया कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। विधायक ने गौरियामऊ, रुदौली, पटरंगा व रौजागांव स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं के बावत पत्र भी सौंपा। पत्र में बदहाल यात्री सुविधाएं दुरस्त कराने की मांग की गई। मुलाकात के दौरान गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू व भाजपा अवध क्षेत्र मंत्री अजीत प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli रूदौली विधायक डीआरएम से मिले
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …