रुदौली। क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने सोमवार को कामाख्या धाम व नरौली गांव में लगभग 300 जरूरत मन्दो को कंबल वितरण कर कामाख्या धाम में विकास कार्यो का स्थलीय मुआयना किया।उन्होंने निर्माणाधीन योजनाओं की निगरानी के निर्देश एसडीएम को
दिए और कहा कि वन विभाग, राजस्व, जल सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं से संपर्क व समन्वय स्थापित कर योजनाओं के निर्माण में तेजी लाए।इससे पूर्व श्री यादव ने सुनबा पेयजल पुर्नगठन योजना में जल निगम को कार्य मे तेजी लाने के भी निर्देश दिए। प्राथमिक स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने सीएए व एनसीआर के बावत ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यकर्ताओं से घर घर पत्रक भेजने की बात कही। समाज की मुख्यधारा से अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का काम भाजपा सरकार ने किया है। विधायक ने सीएचसी व राजकीय इंटर कॉलेज को अति शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। बताया कि जल्द ही दोनों का लोकार्पण कराया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बिपिन सिंह, सीओ डॉ. डीके यादव, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, भाजपा नेता शिव कुमार पाठक, मिल्कीपुर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, अजय शुक्ला, शीतला प्रसाद शुक्ला ,श्रीनाथ यादव ,बैजनाथ यादव, प्रवेश पांडेय, प्रधान शेर बहादुर सिंह मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli गरीबों में बांटा कम्बल विधायक राम चन्द्र यादव
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …