रूदौली। शीत लहरी व हाड़ कपाऊ ठण्ड से राहत दिलाने के के उद्देश्य से शनिवार को रुदौली तहसील परिसर में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने लगभग 500 जरूरत मन्दो को कम्बल वितरित किया।इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि देश की लोकप्रिय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू करने व हर तरीके से घर घर पहुचाने के लिए जिस तरह से काम हो रहा है ।उसी के नक्शेकदम पर प्रदेश सरकार ने भी गांव गरीब की जनता को ठंड राहत देने के लिये हर जिलो में बहुत सी धनराशि भेजी है। उसमें अयोध्या जनपद को भी जो धनराशि मिली है।उसी से जरूरत मन्दो को कम्बल वितरण कराया जा रहा है।उंन्होने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भी कम्बल वितरित किया जाएगा।विधायक ने अफसरों को भी निर्देश दिए है कि जरूरत मन्दो की भीषण ठंड में हर सम्भव मदद करे।कम्बल वितरण में अल्हवाना,ममरेज नगर,भेलसर,महगू का पुरवा,खैरनपुर,जहान पुर,करीम पुर,बरई,जखौली आदि गांवों के गरीब असहाय महिलाओं व पुरुषों को कम्बल का वितरण किया गया।इस मौके पर एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कानूनगो राम केवल यादव,विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह,सचिन कसौंधन ,राम राज लोधी ,संतोष यादव,प्रधान संघ के अध्यक्ष रामप्रेस यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad रूदौली विधायक ने जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …