कुशहरी व कुढ़ा सादात गांव में भी दो युवक मिले संक्रमित
रूदौली-अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई ब्लाक में गुरूवार को मां-बेटे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के मां बेटे आर्थिक तंगी के कारण सूरत में सब्जी बेचने का काम करते थे। लॉक डाउन के बाद से काम बंद होने से काफी परेशानी बढ़ गई। विगत 16 मई को मां बेटे अपने पैतृक गांव भवानीपुर पहुँचे। दूसरे दिन 17 मई को सीएचसी मवई पहुँचकर थर्मल स्केनिंग द्वारा जांच हुई जिसमें दोनों का अधिक तापमान होने से उन्हें जांच के लिए मसौधा भेज दिया गया। जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने की है। वहीं कुशहरी गांव में भी सूरत से आए एक श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि एक सप्ताह पूर्व मवई ब्लाक क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में मुंबई से आये एक श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया था।
इसी तरह तहसील अंतर्गत कुढ़ा सादात गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने बताया कि कुढ़ा सादात गांव से 14 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 15 मई को उसके साथ आये 26 वर्षीय युवक जो भिवंडी से आया था व परिवार के 13 और लोगों को क़वारंटीन व कोरोना जांच के लिए भेजा गया थ जिसमे से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि गांव पहले से ही सील किया गया है, किसी को भी गांव से न तो बाहर निकलने दिया जा रहा है न ही कोई अंदर जा पा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के गुप्त ने बताया कि गांव को पहले ही सेनिटाइज किया जा चुका है, पुनः फिर सेनिटाइज कराया जाएगा।