रूदौली। तहसील क्षेत्र के तालगांव गांव में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम गांव पहुच कर बल्ली व बांस से गांव को सील कर दिया। संक्रमित युवक बीते 27 जून को मुंबई से आया था। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद होम क्वारन्टीन किया था।बीते 3 जून को संक्रमित व्यक्ति का सेम्पल लखनऊ भेजा था।रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद प्रशासनिक अमला शनिवार को गांव पहुँचकर गांव को सील करने के साथ साथ सेनेटाइजेशन व सर्वे का काम शुरू कर दिया है ।एसडीएम विंपिन सिंह ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को झुनझुनवाला कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 5 सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया है।
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …