बैठक में लाये गये कई प्रस्ताव
बीकापुर। नगर पंचायत बीकापुर में सोमवार को हंगामेदार बोर्ड बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने किया इस बोर्ड बैठक में विधान परिषद सदस्य के हीरालाल यादव, एसडीएम बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह ईओ नगर पंचायत बीकापुर श्रीमती रागिनी वर्मा ने भाग लिया। बोर्ड बैठक में नगर विकास से संबंधित कई तरह के प्रस्ताव लाए गए जिसमें प्रस्ताव लाए गए पहला प्रस्ताव नगर पंचायत में अंत्योटि स्थल , नगर क्षेत्र में मरे जानवर को दफनाने का स्थल, खेल मैदान की चारदीवारी बनने,पशुहाट के लाइसेंस शुल्क पर सभासदों की बैठक में विचार विमर्श किया गया इसी दौरान एक मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया और जवाब देने के लिए कहा गया। आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। राकेश वर्मा सभासद द्वारा बैठक में खेल के मैदान की बाउंड्री वॉल बनाने, दाह संस्कार स्थल नगर पंचायत कार्यालय के आसपास भूमि का चयन, नगर क्षेत्र में मरे जानवर दफनाए जाने के लिए भूमि स्थल पर बल दिया। राजेंद्र कुमार यादव सभासद द्वारा वाटर कूलर रामपुर परेई किस हिसाब से लगाया गया स्थिति बताई जाए, नगर क्षेत्र में कूड़ा रखने के लिए भूमि स्थल का चयन का मामला उठाया। अरविंद दुबे द्वारा रखे गए सफाई कर्मी के पे बिल। सहित उपलब्ध कराने की मांग उठाई। वार्ड नंबर 7 में बनाई जा रही पेंटिंग रोड का निर्माण बजट के अनुसार ही कराए जाएं जिसकी सभी सभासदों ने सहमति दी। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में राकेश वर्मा मुकेश वर्मा नीलम तिवारी कृष्णा देवी संतोष कुमारी नूरी बानो राजेंद्र कुमार यादव संजय यादव तथा शासन से मनोनीत सभासद राजेश कुमार पांडे उर्फ गुड्डू आनंद द्विवेदी मंजू साहू के अलावा सभासद के प्रतिनिधि मोहम्मद नईम, संजय तिवारी बैठक में शामिल रहे।