दीपोत्सव व अन्य त्योहारों को लेकर आरटीओ ऋतु सिंह ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

अयोध्या। मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में आगामी त्योहारों व अयोध्या में संपन्न होने वाले दीपोत्सव जिसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं, अति-विशिष्ट विभूतियों एवं पर्यटकों के आना संभावित है, के दृष्टिगत उत्कृष्ट परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने मण्डल के पाँचों जनपदों-अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी व बाराबंकी के एआरटीओ प्रशासन प्रवर्तन एवं यात्रीकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में सर्वोच्च प्राथमिकता पर सभी कामर्शिएल वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, टैक्स आदि प्रपत्रों को अद्यतन वैध करवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थों को आरटीओ ने दिये। उन्होनें नोटिस, सोशल मीडिया व अखबारों आदि के माध्यम से इस संबंध में जागरूकता एवं संबंधित को सूचित करने को कहा और साथ ही प्रभावी चेकिंग की जाय ताकि एक भी अनफिट गाड़ी सड़क पर संचालित न होने पायें। ट्रांसपोटर्स के साथ बैठकें कर बताय जाय कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार और अधिक किराया न लिया जाय, माल गाड़ी में यात्री न ढोये जाय। साथ ही आँकलन कर लिया जाय कि अयोध्या जनपद में अन्य शहरों से कितने यात्रीगण बसों, गाड़ियों से आएंगें एवं तदानुसार सुव्यवस्थित यातायात हेतु पुलिस विभाग का सहयोग करें।

आरटीओ द्वारा संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अक्टूबर माह के अवशेष दिनों में युद्ध स्तर पर मल्टीफोकस कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें एवं बकाया, बिना परमिट या परमिट समाप्त वाहनों, निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग सरेण्डर वाहनो के सत्यापन आदि पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही करें एवं साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करायें। कार्यालय में पारदर्शिता स्थापित करने और कार्यालय के बाहर दुकानों की जाँच जिला प्रशासन से अनुरोध कर करवाने के निर्देश भी दिये गये।

इसे भी पढ़े  श्री गुरू वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ वेद पाठशाला में पढ़ाया जाएगा कृष्ण यजुर्वेद : आचार्य मनोज दीक्षित

आयुक्त अयोध्या मण्डल के निर्देशों के क्रम में शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों की फिटनेस की जाँच कर ली जाय व स्कूल परमिट हेतु मानक पूर्ण होने के साथ ही उ०प्र० मोटरयान नियमावली एवं शिक्षा के व्यावसायीकरण में गठित मा० विधान परिषद द्वारा दिये गये निर्देश में विहित व्यवस्था पूर्ण करने वाले शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों के स्कूल परमिट हेतु संस्तुति प्रेषित करें और अनाधिकृत संचालन परमिट शर्तों के उल्लंघन में भी कार्यवाही की जाय। निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्कूली वाहनों से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करायें।

बैठक में आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह, एआरटीओ अमेठी महेन्द्र बाबू, अंकिता शुक्ला, आर.पी. सिंह, सत्येन्द्र यादव, अल्का शुक्ला, पीटीओ शैलेन्द्र तिवारी व दिनेश रावत उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya