अयोध्या। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी मैदान में उतर गया है। संघ के तीन आनुषांगिग संगठन सेवा भारती और विश्व हिंदू परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को धर्मनगरी अयोध्या में प्रतिदिन भोजन वितरण व राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवक इस काम में अकेले अयोध्या महानगर में में लगे हुए हैं। आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, संघ की तरफ से हर रोज महानगर में तकरीबन 150 राशन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के अयोध्या स्थित केंद्र कारसेवक पुरम में प्रतिदिन 1000 भोजन का पैकेट बन रहा है जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बेनीगंज स्थित कार्यालय से प्रतिदिन 500 पैकेट भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर के सह महानगर संघचालक श्री मुकेश तोलानी ने बताया कि यदि प्रशासन को आवश्यकता पड़ी तो स्वयंसेवक बंधु हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करने को तैयार हैं। देश में आने वाली विभिन्न आपदाओं में संघ के स्वयंसेवक आज ही नहीं पहले भी निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते रहे हैं। सह महानगर कार्यवाह राहुल ने बताया कि। नगर कार्यवाह तथा बस्ती प्रमुखों के माध्यम से सेवा बस्तियों के परिवारों का सर्वे किया जा रहा है तथा जरूरतमंद परिवारों को सूचीबद्ध करके साकेत निलयम स्थित बने सेवा केंद्र द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।संघ कार्यालय साकेत निलयम पर बने सेवा केंद्र का प्रबंधन महानगर प्रचारक अनिल द्वारा किया जा रहे है तथा केंद्र का संचालन सेवा भारती के संगठन मंत्री श्री आनंद व हरिश्चंद्र के देखरेख में हो रहा है । राशन वितरण हेतु एक अलग टीम कार्य कर रही है। जिसमें विभाग सम्पर्क प्रमुख डॉ शिवकुमार तिवारी, महानगर सेवा प्रमुख संतोष कुमार महानगर सम्पर्क आलोक महानगर कार्यवाह देवेंद्र सह महानगर कार्यवाह राहुल आदि लगे हुए है । अयोध्या के चार नगरों में राशन के पैकेट व बने बनाये भोजन के वितरण का समन्वय नगर प्रचारक आशुतोष द्वारा किया जा रहा है।
घर-घर राशन के पैकेट वितरित कर रहे आरएसएस कार्यकर्ता
12
previous post