अयोध्या। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार से लेकर वैज्ञानिक तक तमाम जुगत कर रहे हैं तो वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी फर्ज निभाने से पीछे नहीं है। स्वयंसेवक दिन रात एक कर जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं । बल्कि लोगों को इस रोग से दूर रहने की कला भी बता रहा है। इसी क्रम में अब अयोध्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर इकाई 10000 परिवारों की सदस्यो की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने इसे मजबूत करने के लिए आयुर्वेद का काढ़ा मुहैया कराएगा। जिससे यह पेय हर परिवार नित्य काढ़ा बनाकर पिया जाय। परिवारी जनो की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सकें, जिससे विपरीत परिस्थितियों में इस अब हम हमारी से लोग टक्कर लेकर विजई हो सके। इसकी पुड़िया का वितरण एक-दो दिन में शुरू होगा। इसके छोटे छोटे पैकेट बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें सोंठ, काली मिर्च , लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता ज्वाइन ,पीपल निश्चित अनुपात होगा। बता दें कोरोना महामारी का इलाज न होने के कारण आयुष मंत्रालय लगातार लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए उपाय बता रहा है। अब इसी को संघ जन-जन तक पहुंचाने को तैयार है। इसे लगातार पीने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा । महानगर संपर्क प्रमुख डॉक्टर आलोक सिंह ने बताया कि महानगर प्रचारक अनिल जी की देखरेख में यह कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अभी तक तकरीबन राशन का 1500, भौजन का 25000 पैकेट ,10000 मास्क, 1500 गमछा वितरित किया जा चुका है। आलोक ने बताया कि दूसरे चक्र में भी इन्हीं परिवारों को पुनः आवश्यकतानुसार राशन दिया जा रहा है । साथ ही 10000 परिवारों को इस की सामग्री पैकेट में दी जाएगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आरएसएस 10 हजार परिवारों को मुहैया करायेगा इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …