-सुकन्या समृद्धि से निर्वहन करें समाजिक दायित्व
अयोध्या। गाँधी सभागार में डाक व्यवसाय के अंतर्गत ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं सुकन्या समृद्धि महामेला का आयोजन व्यवसाय को गति देने के उद्देश्य से किया गया द्य गांधी सभागार महामेला में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने शिरकत करते हुए कहा कि गरीबों के लिए वरदान है आर पी एल आई । आज पल पल जोखिम के दौर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है अब पीएलआई में ऑनलाइन जमा के लिए आईपीपीबी सुविधा उपलब्ध है द्य साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में श्री दक्ष ने कहा कि भ्रूण हत्या अपराध पर रोक, नारी सशक्तिकरण, बेटियों को उच्च शिक्षा तथा बेटियों को आर्थिक आजादी देने एवं बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता आवश्यक है ।
सभी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृद्धि खाता खोले । जिससे सभी बेटियों को समाज में समृद्धि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को आत्म निर्भर होकर पूरा कर सके । साथ ही यह भी कहा कि अब डाकघर में आधार, कॉमन सर्विस सेन्टर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से घर बैठे धन जमा निकासी की सुविधा उपलब्ध है । इस दौरान श्री दक्ष ने दर्जनों बेटियों को सुकन्या पासबुक तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बॉन्ड ग्राहकों को सौंपे । इस अवसर पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक पी के सिंह ने बताया ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है
उन्होंने जनता से इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया और सभी डाकपालों को अपने अपने क्षेत्र के जनता को सूचीबद्ध करके ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । श्री सिंह ने साथ ही बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है । इस दौरान सहायक अधीक्षक शारदेन्दु श्रीवास्तव, जय प्रकाश, दीपक मौर्य, हिमांशु शुक्ला, जय शंकर प्रसाद वर्मा, अजीत सिंह, राघवेन्द्र सिंह, चंद्रेश वर्मा आदि मौजूद रहे