32 घंटे तक हाईवे पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर 32 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश अयोध्या में प्रतिबंधित रहेगा। 12 नवम्बर 21 को शुरू हो रही 14 कोसी परिक्रमा को लेकर यातायात परिवर्तन किया गया है। कार व दुपहिया वाहन ही हाइवे पर चल सकेंगे। भारी वाहनों को जो लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले हैं उन पर बाराबंकी से रूट डायवर्जन लागू होगा। यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन एवं एम्बुलेंस एवं श्रद्धालुगणों के वाहन को छोडकर सभी प्रकार के वाहन पर लागू होगा। डायवर्जन 11 नवम्बर 2021 की शाम 4 बजे से 13 नवम्बर रात्रि 12.00 बजे तक लागू रहेगा।
रूट डायवर्जन के तहत लखनऊ से गोरखपुर की ओर जाने वाले व वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर भेजा जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन डुमरियागंज से उतरौला, जरवल रोड कर्नेलगंज, बाराबंकी से होकर लखनऊ पहुंचेंगे।वहीं गोण्डा/बलरामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर भेजे जाएंगे। इलाहाबाद-सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर की जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कटका, सेमरी, महरूआ , अम्बेडकरनगर, बस्ती होते हुए गोरखपुर की ओर डायर्वट किया जाएगा। ठीक इसी तरह अम्बेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर से जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से ही टांडा रोड, बस्ती, गोरखपुर की ओर से निकाला जाएगा।
गोरखपुर, बस्ती से अम्बेडकरनगर जाने वाले वाहनो को फुटहिया पुलिस चौकी बस्ती से कलवारी, टाण्डा होते हुए भेजा जाएगा। इसी प्रकार रायबरेली-अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरी घाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन की आवश्यकता होगी। गोरखपुर से रायबरेली अमेठी की ओर जाने वाले वाहनो को डायवर्जन दोहरीघाट से आजमगढ, शाहगंज, कादीपुर, सुल्तानपुर, अमेठी होकर रायबरेली को भेजे जाएंगे। लखनऊ से आजमगढ की तरफ जाने वाले वाहनों को बाया सुल्तानपुर, कटका चौराहा सेमरी, महरूआ, अम्बेडकरनगर, से डायर्वट किया जाएगा।
आजमगढ से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनो को अम्बेडकरनगर, महरूआ, सेमरी, सुल्तानपुर से डायर्वजन किया जायेगा। गोण्डा से अयोध्या की तरफ आने वाले वाहन लकडमण्डी से बस्ती हाइवे की तरफ से भेज दिए जाएंगे। अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले वाहन को गोसाइगंज तिराहे से भीटी चौराहा, पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड निकाले जाएंगे।टाण्डा मयाबाजार से आने वाले वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पुराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड भेजे जाएंगे।