कमरे से ही विक्षिप्त पुत्री भी मिली
अयोध्या। कोतवाली नगर के देवकाली चौकी क्षेत्र स्थित आदर्श नगर कॉलोनी के एक घर में मां बेटी की सड़ी हुई लाश बरामद हुई। जानकारी के अनुसार लगभग 70 वर्षीय पुष्पा श्रीवास्तव पत्नी स्व. विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव व उनकी 44 वर्षीय पुत्री विभा श्रीवास्तव का शव घर के कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था। वहीं जीवित 45 वर्षीय पुत्री दीपा श्रीवास्तव घर में लाश के पास ही सोया करती थी जो कि मानसिक विक्षिप्त बताई जाती है। उक्त घटना की सूचना मोहल्ले वासियों द्वारा दिए जाने पर पुलिस हरकत में आई और शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया तथा दीपा श्रीवास्तव को महिला पुलिस संरक्षण में जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि रिटायर्ड एसडीएम विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव कि लगभग 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि लाश एकदम सड़ गई थी। नगर क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसिया ने बताया कि जिंदा मिली पुष्पा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। हालांकि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।