अयोध्या। रोटरी ग्रेटर महिला ग्रेटर विंग द्वारा बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बसंत गीत गाये गए, साथ ही मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किये गए। छवि अग्रवाल द्वारा प्रश्नोत्तर कार्यक्रम कराया गया श्रद्धा अग्रवाल को बसंत क्वीन चुना गया। चेयरपर्सन वंदना अग्रवाल ने कहा कि जो महत्व सैनिकों के लिए अपने शस्त्रों और विजयादशमी का है, जो विद्वानों के लिए अपनी पुस्तकों और व्यास पूर्णिमा का है, जो व्यापारियों के लिए अपने बहीखातों और दीपावली का है, वही महत्व कलाकारों के लिए वसंत पंचमी का है।पूर्व चेयरपर्सन सौदामिनी कंसल ने बताया कि वसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत में बड़े उल्लास से की जाती है। इस दिन स्त्रियाँ पीले वस्त्र धारण कर पूजा-अर्चना करती हैं। पूरे साल को जिन छः मौसमों में बाँटा गया है, उनमें वसंत लोगों का मनचाहा मौसम है। इस मौके पर दीपिका अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, छमा अग्रवाल, मणि कालरा, रूमी रस्तोगी, सवि आनंद, रोलीदीप, रश्मि केसरवानी, शिप्रा रस्तोगी, मोना रस्तोगी, पूनम खत्री, मोनिका अग्रवाल, अंशिका सिंघल, शिल्पी अग्रवाल, मेघा अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थीं।
रोटरी महिला विंग ने मनाया बसंत उत्सव
6
previous post