अयोध्या। रोटरी मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा तथा पदग्रहण समारोह अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन की फैजाबाद इकाई के तत्वावधान में गत दिवस रोटरी क्लब के मण्डल 3120 के मंडलाध्यक्ष रो संजय अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा रोटरी क्लब, फैजाबाद द्वारा गोद लिए गए स्कूलों के दौरे के बाद समाप्त हो गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो सजन के अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के निवर्तमान सचिव नीरज श्रीवास्तव ने पिछले साल के सामाजिक क्रियान्वयन से को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी अतिथियों तथा क्लब के सदस्यों को अवगत कराया तथा इस सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से आज तक किये गए कार्यो को इस सत्र के सचिव रो मयूरेश चतुर्वेदी ने सदस्यों को अवगत कराया । पिछले साल क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्य पर कुछ सदस्यों को तथा क्लब को पिछले वर्ष के मंडलाध्यक्ष द्वारा दिये गए पुरस्कारों को प्रदान किया गया। कृत्रिम अंग वितरण के लिए रो डॉ अतुल वर्मा को सम्मानित किया गया। रजाई वितरड़ के लिए रो आशीष अग्रवाल को, मीडिया कवरेज के लिए रो आनंद कुमार को, रो हरप्रीत को वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए, रो रोमी कपूर को स्वस्थ के लिए, हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट और स्कूल गोद लेने के लिए के लिए रो चंद्रशेखर को, रो राजीव सिंह को खेल के उत्थान के लिए, पौधरोपण के लिए रो विवेक जैन, रो अनुराग टंडन उत्कृष्त अध्यक्ष तथा उत्कृष्ट गवर्नर आधिकारिक यात्रा का पुरस्कार समेत ढेरो पुरस्कारों से नवाजा गया तथा सजन के अग्रवाल को मंडलाध्यक्ष का विशेष पुरस्कार दिया गया। इसके अंतर्गत कृत्रिम अंग के वितरड़ के लिए इन्हे गोल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सामाजिक कार्यो के लिए रो अशोक श्रीवास्तव, आशीष सहगल,को सम्मानित किया गया । इसके अलावा रोटरी क्लब के सचिव नीरज श्रीवास्तव को श्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार मिला। सम्मान देने की प्रक्रिया में रोटरी क्लब, फैजाबाद के अध्यक्ष रो अनुराग टंडन ने उन सभी सदस्यों को सम्मानित किया जिन्होंने वर्ष भर सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग किया।अध्यक्ष रो टंडन ने सभी सदस्यों का वर्ष भर साथ निभाने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात पदग्रहण का कार्यक्रम हुआ। इसमें निवर्तमान अध्यक्ष रो अनुराग टंडन ने अपने पद का भार वर्तमान अध्यक्ष रो विकास अग्रवाल को दिया। वर्तमान अध्यक्ष रो विकास अग्रवाल ने अपनी टीम का परिचय कराया। तत्पश्चात ग्यारह नए सदस्यों को रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इसमे डॉ आर के बनौधा, संजय घई, के के कपूर, डॉ नानक सरन, डॉ शिशिर वर्मा, एस एस पांडेय, विक्रम सिंह, श्री सजल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, प्रकाश केवलानी और डॉ आशीष श्रीवास्तव को सदस्यता दिलाई गई। अंत में मुख्य अतिथि मंडल-3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में दान देने की प्रकृति से सभी को परिचित कराया और दानदेने से समाज में होने वाले फायदे के बारे में भी सभा को अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के निदेशक रोटेरियन सजन अग्रवाल ने किया।
सामाजिक कार्य के लिए रोटरी सदस्याें को किया गया पुरस्कृत
21
previous post