डाकघर की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व सुकन्या समृद्धि योजनाओं के बारे में किया जागरूक
अयोध्या। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैजाबाद मण्डलीय डाकघर की टीम ने अयोध्या महिला थाना, कम्पनी गार्डेन तथा जिला महिला अस्पताल में भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य को गति देने के लिए सैकड़ों महिलाओं व नवजात लड़कियों को गुलाब का फूल भेंट करते हुए मुँह भी मीठा कराया और डाकघर की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व सुकन्या समृद्धि योजनाओं के बारे में विस्तार जागरूक भी किया । इस दौरान फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर ज्ञान प्रकाश ने कहा कि बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं और उनका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है । आज बेटियों के सपनों को पंख देने के लिए अविभावक को उन्हें आर्थिक मजबूती देंने की जरूरत है । साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अभियान ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठायें । भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्ध वैभव वर्धन सिंह मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला थाना, जिला महिला अस्पताल, कम्पनी कम्पनी गार्डेन सहित दर्जनों जनस्थल तथा पार्क में उपस्थित महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की जानकारी उपलब्ध कराकर गुलाब का फूल भेंट कर मुँह मीठा कराया और श्री सिंह ने बताया कि सुकन्याओं के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी डाकघर में 10 वर्ष से कम आयु के बेटियों का मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाते खुलवाये जा सकते हैं जो भविष्य में उनके पढ़ाई व विवाह के समय निर्णायक भूमिका अदा करेंगे । वरिष्ठ प्रबन्ध वैभव वर्धन ने गृहणियों को घर बैठे बैंक चलाने के गुर सिखाते हुए बताया कि अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घरेलू महिलाएं बगैर बैंक जाये घर मे ही डाकिया के माध्यम से पैसा जमा निकासी करेंगी । मण्डलीय डाकघर टीम के साथ जयशंकर प्रसाद वर्मा सहायक मैनेजर निशांत त्रिपाठी ने दूसरे बैंक के पैसे को डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से निकालने के तरीके से महिलाओं को रूबरू कराते हुए कहा कि अब्य नरेगा में काम कर रही महिला मजदूरों को दूर बैंक जाने की जरूरत नही है पैसा निकालने के लिए डाकिया उनके घर घर पहुँच रहा है ।