रूदौली। आपसी भाई चारा को और मजबूत करने, व रमजान माह के मौके पर प्यार व मोहब्बत का संदेश देने के लिए सपा के युवा नेता व सुलेमान पुर के ग्राम प्रधान मो आरिफ ने सोमवार की शाम सुलेमानपुर गांव में स्थित आवास पर रोजा इफ्तार की दावत दी। इस दौरान आपस मे गले मिलकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। रोजाइफ्तार में शिरकत करने आये सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्द सेन यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगो का प्यार ही है कि सभी लोग एक दूसरे के त्योहारो में खुशी खुशी शामिल होते है। रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के बीच बैठकर इफ्तार करना अपने आप मे गर्व की बात है और रुदौली की मिट्टी में वो खुशबू है कि यहाँ सभी वर्ग के लोग एक दूसरे के त्योहारो में बढ़ चढ़ कर शरीक होते है।
वही रामेश्वर यादव ने कहा कि रमजान रहमत और बरकतों का महीना है । इस महीने की यही बरकत है कि आज सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठा हुए है। इस पाक महीने में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराना काबिले तारीफ है ।मौलाना तारिक कासिमी नमाज अदा कराई बाद नमाज मुल्क के अमन शांति के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्नवर अली ,सपा नेता रामेश्वर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो अली ,रईस खा ,हाजी अमानत अली ,मास्टर उजैर अहमद ,मो मुकीम बीडीसी ,मो आमिर पचलव ,मो नफीस, इबरार,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन
30
previous post