गोसाईगंज। कोतवाली गोसाईगंज अंतर्गत ग्राम सभा अंकारी पुर (परवा) मैं संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईगंज प्रथम में बीती रात चोरों ने स्टोर रूम और ऑफिस का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए जिसकी जानकारी सोमवार की सुबह किसी व्यक्ति के द्वारा प्राचार्य गीता सिंह को दी गई
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की प्राचार्य गीता सिंह ने बताया कि देश में लगाए गए लक डाउन की वजह से एकाएक विद्यालय को बंद करके उसकी चाबी नगर पंचायत गोसाईगंज में जमा कर दिया गया इसके बाद विद्यालय पूर्ण रूप से बंद हो गया कल रविवार की रात चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम जिसमें बच्चों के भोजन की वस्तु रखी थी उसका ताला तोड़कर एक बोरी चावल और एक बोरी गेहूं स्टोर रूम से उठा ले गए और कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में रखा गैस सिलेंडर और चूल्हा और एक बड़ा भगोना जिसमें बच्चों के लिए दोपहर का खाना बनाया जाता था उसे भी उठा ले गये साथ ही छः फाइबर की कुर्सी भी ले गये मामले की सारी जानकारी प्राचार्य को विद्यालय में आने के बाद प्राप्त हुई प्राचार्य गीता सिंह के द्वारा कोतवाली गोशाईगंज मेहुई चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना दे दिया गया है
7