सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रंट में एक ही परिसर में बने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक कक्ष का ताला तोड़कर वृहस्पतिवार की रात चोरों ने कई सामान पार कर दिया।सुबह स्कूल पहुंचे शिक्षक राम प्रकाश ने बताया कि बच्चों का भोजन बनाने का बड़ा कुकर, खेल किट से वालीबाल म्यूजिक सिस्टम सहित कुछ जरूरी सामान चोर उठा ले गये। इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी गयी है। पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में चोरी की तहरीर मिली है।जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश की जा रही है।
विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी
24
previous post