-रौनाही टोल प्लाजा तहसीनपुर के पास हुआ हादसा
सोहावल । बीती शनिवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र के रौनाही टोल प्लाजा तहसीनपुर के पास एक ढाबे के सामने खड़ी ट्रक में लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज़ टकरा गयी, सवारियों की चीख पुकार सुन टोल कर्मी रजनीश यादव, जगदीप सिंह और डाक्टर राम बक्श वर्मा ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार नवानगर सिकंदर पुर बलिया निवासी महिला 40 वर्षीय इशमतारा पत्नी महबूब अहमद, 36 वर्षीय शिव जी प्रसाद पुत्र रामदेव हुसैनाबाद बलिया, मधुबन मऊ निवासी 18 वर्षीय शौरभ यादव पुत्र विनोद यादव, तथा महेंद कुमार पुत्र रामदेव, 55 वर्षीय राम गुलाम पुत्र राम अवध मरियाद पुर मऊ निवासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। घायलो में महिला की हालत गंभीर तथा अन्य चार घायल की हालत समान्य बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोल प्लाजा के पास इंडियन ढाबे पर ट्रक खड़ी कर चालक खाना खाने गया हुआ था़। पीछे से आ रही रोडवेज बस टोल लेन के लिए ओवर टेक करने के कारण टकरा गयी। पुलिस के संरक्षण मे चल रहे ढाबा संचालक द्वारा कोई मदद नहीं करने पर चीख पुकार सुन टोल कर्मियों की मदद से बस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जा सका।
मामले में थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि ट्रक एवं बस चालक को मय वाहन के हिरासत मे लिया गया है। लेकिन पुलिस की मिली भगत से राजमार्ग के किनारे चल रहे ढाबों पर वगैर पार्किंग स्थल के रोड पर खड़े वाहनों पर क्या कार्यवाही होगी? इसका जबाब देने से कन्नी काट गये।