-हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में भोर में हुआ हादसा
अयोध्या । लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की भोर यात्रियों को लेकर आ रही एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर में पीछे से जा टकराई । हादसे में बस चलक समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।वही मामूली चोटहिलो को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस यूपी 50 एटी 7526 सवारियां लेकर लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस रविवार की भोर लगभग 3ः00 बजे जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनाही थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के पास पहुंची कि बस सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा भिड़ी। हादसे के बाद चीख-पुकार मची तो स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल भिजवाया। सीएचसी के डाक्टरों ने मामूली रूप से चोटिल लगभग आधा दर्जन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि रोडवेज के बस चालक समेत 5 लोगों को गंभीर घायल होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 4ः15 बजे 21 वर्षीय जय हिंद वर्मा पुत्र मोहित वर्मा निवासी तहबरपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ व 21 वर्षीय प्रियंका कुमारी पुत्री सत्य प्रकाश निवासी परकौली थाना नगर कोतवाली आजमगढ़ तथा 5ः00 बजे रोडवेज बस के चालक 55 वर्षीय अशोक सिंह पुत्र तीरथ सिंह निवासी बछावरपुर ताहिरपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, डीसीएम टैंकर के परिचालक 17 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र शिवसागर निवासी नरहरा थाना महोली जिला सीतापुर व 21 वर्षीय आदिल पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी सुल्तानपुर थाना घोसी जनपद मऊ को सीएचसी से यहां लाया गया। सभी की हालत गंभीर थी। जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लखनऊ रेफर किया गया है।