अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरौली बाजार के पास तेज रफ्तार रोडबेज बस ने बाइक सवार को रौंदा डाला। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जिसकी पुष्टि जिला चिकित्सालय लाने के बाद यहां तैनात डाक्टर ने किया।
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ निवासी 26 वर्षीय आशीष तिवारी पुत्र मिथिलेश तिवारी बाइक से अपने गांव लौट रहा था अभी वह बरौली बाजार पहुंचा ही था तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। युवक आशीष तिवारी को 108 एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया तथा शव को मर्चरी में रखवाकर पुलिस को मेमो भेज दिया।
सांड़ की टक्कर से दो घायल
अयोध्या। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सांड की टक्कर से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल युवकों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। अमानीगंज बाजार मार्ग पर खलीलगंज के पास बनगंवा रूदौली निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार ट्रक लेकर जा रहे थे तभी सांड़ से ट्रक की टक्कर हो गयी जिससे चालक मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी भांति महाराजगंज थाना क्षेत्र के मया बाजार में तारगौहान गांव के बाइक सवार 26 वर्षीय अमरजीत यादव पुत्र अम्बिका प्रसाद यादव सांड़ की टक्कर से घायल हो गये। 108 एम्बूलेंस से लाकर उन्हें जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया।
सर्पदंश से मजूदर की मौत
अयोध्या। पड़ोसी जनपद बस्ती के धौरहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोनरा निवासी एक दर्जन भवन निर्माण मजदूर फैजाबाद में रहकर रोजी रोजगार कर रहे थे। बीती रात 20 वर्षीय मजदूर नन्दलाल को विषैले सांप ने डस लिया साथी मजदूर उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां मजदूर नन्दलाल को मृत घोषित कर दिया गया।