अयोध्या। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य परिवहन विभाग द्वारा पुलिस स्वास्थ्य एवं पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के समन्वय से ऐसा जागरूकता अभियान चलाना है जिससे सड़क दुर्घटना कम हो तथा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें परिवहन विभाग को यातायात के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु दुर्घटना के चिन्हित स्थानों पर अपेक्षित सुधार करना,, ऑटो/एंबुलेंस ड्राइवरों का अलग से प्रशिक्षण करना आम लोगों को सड़क सुरक्षा के साथ-साथ वाहन संचालन के नियमों की जानकारी देना जिसमें हेलमेट सीट बेल्ट आदि लगाना शामिल हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्कूलों के पास स्थित स्थानों पर यातायात संबंधी बिंदुओं को अंकित कराया जाए, पीडब्ल्यूडी के दोनों खंड शहर एवं आसपास के क्षेत्रों की सड़को को चिन्हित कर गड्ढा मुक्त करने की कार्यवाही करे।ं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया जाए। परिवहन विभाग के अधिकारी पुराने कार्यवृत्त में लिए गए निर्णय की अनुपालन रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इसमें परिवहन संघों एवं व्यापार मंडल के सुझावों को भी अमल में लाया जाए। चौक के पास स्थित यातायात बिंदुओं की विशेष जानकारी दिया जाए तथा प्रत्येक माह में इस चिन्हित स्थानों को जहां पर दुर्घटनाओं की संभावना ज्यादा हो (अंधा मोड़) सुधार किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आम स्थानों पर कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होता है तो उस को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाए तथा पहुंचाने वाले व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की जाए। परिवहन विभाग अन्य विभागों के सहयोग से जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाए। बैठक में परिवहन विभाग के तीनों एआरटीओ, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, प्रभारी सीएमओ आदि उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
5
previous post