-मृतक मंजीत यादव का शव रखकर किया प्रदर्शन, डीएम और एसएसपी के आश्वासन पर हुए शांत
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली चौकी के नील गोदाम के पास धनीराम पुरवा कोरखाना निवासी परिजनों ने हत्या आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। डीएम और एसएएसपी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की जायज मांगें पूरी करने का आश्वासन देते हुए जाम मार्ग को खोलवाया।
कोरखाना निवासी मंजीत की बुधवार की रात कई लग्जरी वाहन से पहुंचे बदमाशों से मोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें बदमाशों ने मृतक की दो बहनों को भी गोली मार दी थी। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था। फिलहाल अब दोनों बहनें खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। गुरूवार को पुलिस ने मृतक मंजीत का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर देवकाली तिराहे पर शव को रखकर मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इसी बींच जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गए। इसके पहले यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पीड़ित परिजनों की मांग रही कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
इसके अलावा पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा, परिवार की शिक्षा-दीक्षा व सुरक्षा का प्रबंध किया जाएगा। परिजन की मांग पर डीएम और एसएसपी ने न्याय को भरोसा दिलाया और कहा कि पीड़ित परिजन की हरसंभव मदद की जाएगी तथा जायज सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। फिलहाल अफसरों की वार्ता से संतुष्ट परिजनों ने मार्ग जाम खत्म किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।
वहीं मंजीत यादव की हत्या के प्रकरण में एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी उन्होंने बताया कि हत्या प्रकरण में पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं। एक आरोपित मौके से पकड़ लिया गया था दो अन्य आरोपित बाद में गिरफ्तार किए गए हैं। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।