कहा- सन्धि हुई तो किसान मजदूर व कारोबारियों पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव
अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा को सौंपा। रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान, मजदूर व छोटे दुकानदार विरोधी आरसीईपी व्यापर संन्धि जो कि आज बैंकाक में होने वाली 16 सदस्य देशो कि बैठक मे करने जा रही है इस सन्धि से देश के खेती और कुटीर उद्योग पर बहुत बुरा असर पड़ेगा क्योकि सन्धि होने के बाद दुग्ध व दुग्ध से होने वाले उत्पाद व गेहूं, कपास,धान,चीनी, ईलायची, सुपारी, कालीमिर्च आदि पर आयात शुल्क खत्म हो जायेगा स जिससे इन उत्पादों का आयात मूल्य बहुत कम हो जायेगा।
सदस्य देशो कि सरकारे अपने देश के किसानो को लाभकारी मूल्य व भारी सबसीडी सुविधाए देती है स जबकि भारत सरकार किसानो को फसलो का लाभकारी मूल्य नहीं देती व किसानो से सम्बंधित बिजली, खाद, बीज आदि बहुत महंगे होने के कारण हमारा किसान इसका मुकाबला नहीं कर पाएगा स दुग्ध व दुग्ध से बने उत्पादों का सस्ता आयात ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से आयेगा स जिससे करीब 10 करोड़ किसान, मजदूर अपना करोबार गवा देंगे। इस संन्धि से हमारे देश के छोटे उद्योग को और उत्पाद के विभिन्न क्षेत्रों को बड़ा ख़तरा चीन से अनियंत्रित आयात से भी है। अपना सस्ता सामान बिना रोक-टोक हमारे देश में भेजकर करोडो छोटे दुकानदारो व उद्योगो का कारोबार बंद हो जायेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार दबाव में आकर जल्दबाज़ी कर रही है। इतने व्यापक समझौते के दुशप्रभावों को समझना तो दूर, इनपर अभी कोई संसद में, विशेषज्ञों से या फिर देश में कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा नेतरामवर्मा, रामशंकर वर्मा ,अमित कुमार पांडे, बब्लू यादव, विजय सिंह,जितेंद्र यादव , राजेश तिवारी, अवधेश रावत, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, रमाकांत मिश्रा मौजूद रहे ।
One Comment