-श्रीराम चिकित्सालय में मरीजों को वितरित किया फल
अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 118वीं जयंती पर चौधरी चरण सिंह घाट पर रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व व रौनाही पम्प कैनाल पर रालोद प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र के नेतृत्व में चौधरी साहब की आदम कद प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया गया तथा युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा के नेतृत्व में श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में मरीजों को फल वितरित किया गया इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी साहब हमेशा कहा करते थे कि किसानों को अपनी एक नजर अपने खेत पर व दूसरी नजर देश व प्रदेश की कुर्सी पर रखना चाहिए आज इसी गलती का खामियाजा किसान भुगत रहा है पिछले लगभग 28 दिन से किसान तीनों कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलित है और इस आंदोलन में लगभग 22 किसान शहीद हो चुके हैं इसके बाद भी भारत सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है वहीं प्रदेश महासचिव विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून मिलना चाहिए युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने कहा कि इस सरकार में युवा बेरोजगार है इस कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए इस मौके पर अवध क्षेत्र महामंत्री सुनील शर्मा, सचिव हरिश्चंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ शांति देवी, युवा रालोद जिलाध्यक्ष राम शंकर वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बबलू यादव, छात्र लोकदल जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव, अमरेश यादव, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, गौतम तिवारी, रज्जन मिश्रा, महेश कनौजिया, बंशीधर शर्मा ,छोटू साहू ,सुधीर मौर्य सुरेंद्र यादव, दीनानाथ तिवारी, अवधेश दुबे, शंभू नाथ वर्मा, विनोद तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।