किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा रालोद : राम सिंह पटेल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रालोद कार्यकर्ताओं ने सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

अयोध्या। किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा रालोद । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक दल अपनी आवाज राज्यपाल तक पहुंचा रहा है उक्त के क्रम में अयोध्या रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल की अगुवाई में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट सुरभी सिंह को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वनाथ मिश्र सुड्डू मिश्रा ने कहां की उन्नाव के किसानों का उत्पीड़न बंद हो उनके इलाज की व्यवस्था हो तथा उनके जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए रालोद हमेशा से किसानों मजदूरों की लड़ाई लड़ती रही है।
राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया की धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नहीं तौल हो रही है क्रय केंद्र प्रभारी यह कहकर किसानों को वापस लौटा दे रहे हैं कि उप जिलाधिकारी कि जब तक संस्तुति नहीं हो जाती है तब तक हम धान नहीं तौल सकते हैं राष्ट्रीय लोक दल ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद उप जिलाधिकारी की संस्तुति की समय सीमा तय की जाए। गन्ना मूल्य कम से कम 400 रूपये प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की है छुट्टा जानवरों से किसान त्रस्त है विद्युत उपकेंद्र रानी बाजार से संबद्ध गौहनिया फीडर एवं सोखवा फीडर के अंतर्गत 75 वर्ष पुरानी जर्जर तार क्रॉस आर्म बदलवा जाए किसान नौजवान छात्र विरोधी सरकार द्वारा लगातार तरह तरह से किसानों का उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार चंद पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है रालोद किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगा इस मौके पर युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा ,नेतराम वर्मा ,वीरेंद्र मिश्रा ,अवधेश रावत ,सुनील शर्मा, बबलू यादव ,अमित पांडे, विजय सिंह ,रामदयाल यादव, सीताराम बर्मा, रामकरन पांडे, बद्रीनाथ मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya