किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमण्डल जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में जनपद के किसानों की पाँच सूत्रीय समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा से मिलकर बेमौसम हुई बरसात व ओला गिरने से हुई फसलों के नुकसान की जांच कराकर मुआवजा देने की मांग की। रालोद के जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि बेमौसम बरसात व कहीं कहीं ओला गिरने से गेंहूँ, सरसों, आलू, टमाटर, गन्ना आदि की फसल गिरने व सड़ जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी जांच कराकर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाय। जनपद के किसानों का गन्ना मसौधा, रौजा, मिझौड़ा चीनी मिल को सप्लाई होता है। उक्त चीनी मिलों द्वारा अपने अपने क्षेत्र का गन्ना खरीद के लिये कम इंडेण्ट देकर बाहर के जनपदों का गन्ना धड़ल्ले से खरीद किया जा रहा है। अभी बहुत से किसानों का गन्ना खेतों में पेड़ी खड़ा सूख रहा है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिनको एक भी पर्ची नसीब नहीं हुई है। के0एम0 शुगर मिल मसौधा में जनवरी माह में खरीद किये गये गन्ने का भुगतान अभी तक किया है। गन्ना विकास समिति मसौधा व फैजाबाद ने पर्ची जारी करने में बड़े पैमाने पर स्थानीय किसानों/मिल गेट के किसानों के साथ अनदेखी किया जा रहा है। लगभग 45 दिनों से सातवां पक्ष की ही पर्ची जारी हो रही है। जबकि बार्डर क्षेत्र के गांवों का नौवां पक्ष भी समाप्त होने को है। गन्ना बेंचने को लेकर किसान अधिक चिन्तित हो रहा है। जिसके सम्बन्ध में उपगन्ना आयुक्त परिक्षेत्र अयोध्या को भी लिखित मांगपत्र देकर कार्यवाही हेतु दिया गया है। श्री पटेल ने यह भी बताया कि विद्युत उपकेन्द्र रानी बाजार के गौहनियां फीडर के अन्तर्गत ग्राम लीलापुर में अगस्त 2019 में ही आंधी बरसात के दौरान पेड़ गिरने से दो विद्युत पोल व जर्जर तार टूटकर जमीन पर गिर गये हैं। जिससे 8 माह से किसानों की पाँच ट्यूबबेलों का सिंचाई कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसके सम्बन्ध में 19.08.2019 को एस0डी0ओ0 विद्युत रानी बाजार व 06.02.2020 को अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है और जेई को अनगिनत बार मौखिक व फोन के माध्यम से पोल व तार को बदलवा कर लाइन चालु कराने का निवेदन किया जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में भी जिलाधिकारी व जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी है। अगर शीघ्र सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा टूटे तार व विद्युत पोल नहीं बदलवाया गया तो राष्ट्रीय लोकदल 20 मार्च को विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत उपभोगताओं के साथ धरना देगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामषंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, नेतराम वर्मा, रमाकान्त मिश्र मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya