नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र
अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुन्टल घोषित करने सहित सात सूत्रीय माँग को लेकर रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व मे गांधी पार्क मे गांधी प्रतिमा के सामने शान्ति पूर्वक धरना दिया धरना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया शीघ्र सभी समस्याओं पर कार्यवाही करते हुए चीनी मिल को चलाने की मांग किया । रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है की गन्ना मूल्य घ्400 प्रति कुंतल घोषित किया जाए, जनपद में शीघ्र प्रजाति का अधिक गन्ना बुवाई होने के कारण मिल हर हाल में 15 नवंबर तक चालू किया जाए, गन्ना क्रय केंद्र से खरीदेंगे गन्ने का उठान उसी दिन करा लिया जाए ताकि अगले दिन गन्ना तुलाई में किसानों को समस्या न हो , गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना तुलाई में कांटे पर होने वाले घटतौली पर लगाम कसी जाय, सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा गन्ना पर्ची वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए गन्ना विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित किया जाए,
धरना में राम शंकर वर्मा, बेचू लाल, डॉ शांति देवी ,अमित पांडे, अवधेश रावत, डॉक्टर साहब पटेल, दयाराम वर्मा, राम शुभवान वर्मा, उमाकांत मिश्रा, हरी प्रसाद वर्मा, सुनील शर्मा, अवधेश वर्मा, धरमचंद वर्मा, मनोज वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, विजय सिंह, सोनू यादव ,देवी शरण वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।