डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में रालोद ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बाइक को लेकर पैदल चलकर जताया विरोध

अयोध्या। बेतहाशा डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ तथा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय आनंद नगर गौहनिया चौराहा से ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को धक्का मारते हुए 2 किलोमीटर सिडहिर चौराहा तक पैदल चलकर काला मास्क लगा कर सांकेतिक विरोध कर प्रर्दशन किया गया इस मौके पर रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि होने से कृषि कार्य से लेकर ट्रांसपोर्ट खर्च में भारी वृद्धि हुई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा आजादी के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि डीजल का दाम पेट्रोल से महंगा हो गया है ऐसे समय में जब अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम गिर गया है और देश कोरोनावायरस जैसी बीमारी से जूझ रहा है तेल का दाम बढ़ाना देश की जनता पर कुठाराघात है इसे तत्काल वापस लेना चाहिए वहीं श्री पटेल ने बकाया गन्ना मूल्य मय ब्याज तत्काल भुगतान करने की मांग की इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ,नेतराम वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष राम शंकर वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, छात्र लोकदल मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बबलू यादव, जिला महासचिव अवधेश रावत, रामलगन रावत, धर्मचंद वर्मा,श्री चन्द्र वर्मा,प्रदीप शाहू, अंकित वर्मा,हरिविजय,राजन, राहुल,साधू वर्मा आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  ज्ञान अनुसंधान व शौर्य सम्पन्न मानव अवतार हैं भगवान परशुराम : डॉ उपेन्द्र मणि
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya