अयोध्या। अयोध्या विधान सभा के महेश गाँव मे राष्ट्रीय लोकदल ने सदस्यता अभियान के तहत नेतरामवर्मा के द्वार पर चौपाल लगाकर 50 लोगों को पार्टी का सदस्यता दिलाया । इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल कहा की किसान मजदूरों का हित राष्ट्रीय लोकदल ही कर सकता है रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी को जब भी मौका मिला है कानून बनाकर किसानों का भला किया है उन्हीं की देन है की कम दूरी पर चीनी मिले लग रही है रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तरह मेहनती, जानकार नेता है इनको भी जनता ने काम करने का मौका दिया तो चौधरी चरण सिंह का रूप काम मे दिखाई देगा । श्री पटेल ने कहा की मौजूद सरकार पूर्ण रूप से फेल है आये दिन हत्याऐ हो रही है प्रदेश मे जंगल राज है कानून व्यवस्था फेल है छुट्टा पशुओं के आतंक से जनता परेशान है। चौपाल में राम शंकर वर्मा, करिया राम वर्मा , आलोक वर्मा, धर्मराज मास्टर, अशोक वर्मा, राहुल, रामबक्श ,केशारी वर्मा, आकाश वर्मा, बिकाश वर्मा, हरगौबिन्द वर्मा बेचू लाल,सोनू यादव आदि ने सदस्यता ग्रहण किया ।
चौपाल लगाकर रालोद ने बनाये 50 नये सदस्य
20