अयोध्या। गन्ना किसानों के समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल जिला गन्ना अधिकारी एपीसिंह से मिलकर किसानों के एक-एक समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने की माँग की है।
रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि चीनी मिल गेट के सर्किल सरियावा, अन्तपुर, मोहतसिम पुर आदि गेट से जुड़े सर्किलो का समिति मसौधा एवं चीनी मिल द्वारा कम इंडेन्ट देने से अभी तक मात्र दूसरे पक्ष की गन्ना तौल पर्ची मिल रही है जबकि सेन्टर पर तीसर और चौथा पक्ष समाप्त होने को है। ट्राली के सट्टा धारक अधिकतर छोटे किसानों को विभाग के गलत नीति के चलते अभी तक एक भी पर्ची नहीं मिल पाईं है जिससे गन्ना बेच कर गेहूँ बोने की आस टूट रही है छोटे किसानों और जो सट्टा धारक की मृत्यु हो गई है उनके वारिस ने वरासत दर्ज करा लिया है उन किसानों को शीघ्र पर्ची उपलब्ध कराने, गन्ना मूल्य भुगतान नियमित करने, खाड़े मे अलाव जलाने की माँग की है जिला गन्ना अधिकारी ने एक सप्ताह में सभी माँग को पूरा करने की बात कही है यदि एक सप्ताह में सभी माँग पर कार्यवाही नहीं हुआ और सर्किल सरियावा, अन्तपुर आदि गेट पर पर्ची पक्ष नहीं बराबर हुआ तो रालोद गन्ना बिकास समिति मसौधा पर धरना प्रदर्शन करेगा। प्रतिनिधि मंडल मे जिलाउपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा रालोद जिला अध्यक्ष राम शंकर वर्मा, उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, उपाध्यक्ष युवा अमित पान्डेय,बिजय सिंह सीताराम, अवधेश वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad rld गन्ना अधिकारी से मिला रालोद प्रतिनिधिमण्डल
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …