बच्चों के प्रश्नों का अधिकारियों ने दिया जवाब
रुदौली। नागरिकों को संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से शिक्षा क्षेत्र रुदौली के सीबीएसई विद्यालय एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि प्रज्ञा सिंह,विशिष्ट अतिथि कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्र व प्रमोद द्विवेदी व विद्यालय के संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर व प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया।शिविर में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान विधि के शासन का अधिकार है। यह समस्त विधियों के शीर्ष का स्त्रोत है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारे कुछ अधिकार हैं साथ ही हमारे देश के प्रति कुछ कर्तव्य हैं।संविधान के भाग 3 में मूलभूत अधिकारों का उल्लेख है जिसके अंतर्गत विधि के समक्ष समता, भेदभाव का प्रतिषेध, लोक नियोजन में अवसर की समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जीवन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता जैसे अधिकार वर्णित हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग होता है और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करता है। निश्चित रूप से प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्थिति एवं उपलब्ध साधनों के आधार पर अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही संविधान में वर्णित कर्तव्यों के प्रति भी लोगों को जागरूक होना चाहिए तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। भ्रूण हत्या ,शादी की उम्र आदि पर बच्चों को जानकारियां दी व बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए अभिभावकों से अपील की।कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बच्चों को 112,1090 सहित विभिन्न नंबरों व कानूनी जानकारियां दी,कोतवाल ने बच्चों को निर्भीक बनने की नसीहत दी,और कहा कि बिना डरे आप अपनी समस्या को पुलिस को बताए पुलिस आपकी मित्र हैं।महिला उपनिरीक्षक रीना राठौर ने बच्चों को पॉस्को एक्ट की जानकारी दी। अधिवक्ता अनिल मिश्र ने बच्चों को विभिन्न कानून संबधी जानकारियां दी व अनुशासन में रहने की बात कही। अधिवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने शिविर आयोजन के उद्देश्य एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत मे विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सीसीए इंचार्ज निशा जैन द्वारा किया गया। शिविर में विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक,समाजसेवी संजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य आदित्य पाठक,उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी,अध्यापक कृष्णा तिवारी,रंजीत शर्मा व मुकेश भार्गव,शाश्वत त्रिपाठी ,कामेश्वर मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय में लगभग 130 विद्यार्थी व 50 अभिभावक उपस्थित रहे।
शिविर में कक्षा 9 के छात्र पीयूष मिश्र ने तहसीलदार से आरटीआई के बारे में पूछा,कक्षा 9 के अभय सिंह ने घरेलू हिंसा के बारे में प्रश्न कोतवाल रुदौली से पूछा,बाल अधिकार के बारे में हर्षित तिवारी ने प्रश्न अधिवक्ताओ से पूछा,अब्दुल हनान ने शिक्षा का अधिकार पर प्रश्न सोशल एक्टिविस्ट संजय अग्रवाल से पूछा,सभी प्रश्नों का सभी अधिकारियों,अधिवक्ताओं व सोशल एक्टिविस्ट ने मुस्करा कर जवाब दिया।