मिल्कीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 15 हजार के ईनामी गैंगस्टर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाने में पंजीकृत मुअसं 48/21 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोनू सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रौहारी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध एसएसपी द्वारा 15 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वांछित अभियुक्त की तलाश में जुटी थी इसी बीच मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना मिली की गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त युवक मोनू सिंह थाना क्षेत्र स्थित जोरियम फैजाबाद-रायबरेली संपर्क मार्ग के किनारे मौजूद है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखते ही वांछित युवक भागने लगा पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और उसकी सघन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व 2 कारतूस भी बरामद हुआ पकड़े गए युवक को पुलिस टीम थाने ले आई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने पकड़े गए इनामी अपराधी के आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक अभिषेक सिंह एवं उप निरीक्षक राजकुमार यादव तथा कांस्टेबल मनोज कुमार यादव एवं जयप्रकाश यादव शामिल रहे।