एंड्राइड के ओपन सोर्स का है क्रांतिकारी परिणाम : गौरव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

एंड्राइड विथ आईओटी पर हुई वर्कशाप

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में एम्बडेड सिस्टम डिजाइन पर डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए और डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एंड्राइड विथ आई0 ओ0 टी0 विषय पर शिक्षकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत एक सप्ताह की वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में ट्रेनर के रूप में टेक्सास यूनिवर्सिटी के बाला जी तथा जावेद ने एम्बडेड सिस्टम डिजाईन विषय पर ट्रेनिग दी। मुख्य ट्रेनर बालाजी ने विद्यार्थियों को एम्बडेड सिस्टम के फंडामेंटल एवम दैनिक जीवन में इसके उपयोग एवं महत्व पर विस्तार से बताया। ट्रेनर जावेद ने एम्बडेड सिस्टम के इम्लीमेंटेशन एवम फंक्शन के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में एड्जगेट कंपनी बैंगलोर के मुख्य ट्रेनर गौरव श्रीकर ने बताया कि एंड्राइड के ओपन सोर्स का आज क्रांतिकारी परिणाम पूरे विश्व के सामने है और कैसे पूरी दिनचर्या की मॉनिटरिंग मोबाइल से की जा सकती।
कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर इं0 अवधेश मौर्या एवं डॉ0 बृजेश भारद्वाज द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के सेक्रेट्री इं0 परिमल तिवारी ने बताया कि फैकल्टी डेवलेपमेन्ट कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक सहित डॉ0 के एन मोदी गाजियाबाद, आर आर पी जी अमेठी, बी बी डी कॉलेज लखनऊ सहित अन्य संस्थानों से कुल 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इं0 परिमल ने बताया कि सॉफ्टप्रो द्वारा पाइथन पर 30 मई से प्रस्तावित वर्कशॉप के लिए कुल 220 आवेदन आये है। जो यह दर्शाता है कि छात्र-छात्राओं के अंदर नयी कंप्यूटर लैंग्वेज सीखने लिए कितनी जागरूकता एवं उत्सुकता है।
इस अवसर पर संस्थान के डॉ0 प्रियंका, डॉ0 वंदिता, डॉ0 सुधीर, इ0 चन्दन, डॉ0 रवि प्रकाश पांडेय, इं0 उमेश सिंह, इं0 प्रदीप वर्मा, इं0 शाम्भवी शुक्ला, इं0 मनीषा, इं0प्रवीण मिश्र, इं0शोभित, इं0 विनीत, इं0 मनोज वर्मा, इं0 नूपुर केशरवानी, इं0 नूपुर यादव, इं0 रजनीश, इं0 सुप्रिया, इं0 करुणा, इं0 रवि चैहान, सहित संस्थान के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya