-श्रद्धाजंलि सभा आयोजित करके अर्पित की गई श्रद्धाजंलि
अयोध्या। कचेहरी स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में जनपद के प्रख्यात क्रान्तिकारी एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन में जनपद फैजाबाद के क्रान्तिकारियों में प्रमुख क्रान्तिकारी डॉ. सुरेन्द्र नाथ अग्रहरि को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि देश के अमर बलिदानियों तथा देश पर मर मिटने वालों के त्याग व बलिदान को देश भुला नहीं सकता। वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर ने कहा कि आजादी के सिपाहियों का सम्मान करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। अग्रहरि समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता अग्रहरि ने कहा कि आजादी के इन दीवानों के दिखाये मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रृद्धाजलि दे सकते हैं।
छात्र संघ के पूर्व उपमंत्री व अधिवक्ता गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि देश पर मर मिटने वालों के ऋण को कभी कोई सरकारें चुका नहीं सकती। वहीं भाजपा नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि बाबू जी की यादे आज भी हम सेनानी वंशजों के दिलों दिमाग में एकदम ताजा हैं। याद करते ही आंखे भर आती हैं। वहीं अधिवक्ता अरविन्द गुप्ता ने कहा कि स्वतन्त्रता की लड़ाई में फैजाबाद के सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा ने कहा कि डॉ. सुरेन्द्र नाथ अग्रहरि फैजाबाद जनपद के सशस्त्र क्रान्ति के अग्रणी नेता थे। डॉ. सुरेन्द्र नाथ अग्रहरि ने आजादी की लड़ाई के दौरान अग्रेजो की जो प्रताड़ना सही थी।
वो कष्ट सहन करनें का जज्बा आजादी के इन दिवानों के ही बस का था। उक्त अवसर पर सेनानी पुत्र राम मोहन अग्रहरि, श्याम मोहन अग्रहरि, सूरज मोहन अग्रहरि एवं पौत्रगण हरिमोहन अग्रहरि, अखिल मोहन अग्रहरि सहित श्रद्धाजंलि देने वालो में सेनानी सुरेन्द्र नाथ के वंशज ओम मोहन अग्रहरि, राम मोहन अग्रहरि, श्याम मोहन अग्रहरि, हरि मोहन अग्रहरि, बृज मोहन अग्रहरि, अवि मोहन अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, दिव्य मोहन अग्रहरि, आदित्य मोहन अग्रहरि, तथा समाजसेवी ओम प्रकाश नाहर, संजीव अग्रवाल एडवोकेट, करमजीत सिंह, विष्णु कुमार गुप्ता, रामचन्द्र अग्रहरि, संगम लाल अग्रहरि, अजय वर्मा एडवोकेट, राकेश वैद एडवोकेट, के0के0 चौबे एडवोकेट,के0के0 सिंह एडवोकेट, मदन जायसवाल एडवोकेट, ध्रुवजीत वर्मा एडवोकेट, सुशील पाण्डेय एडवोकेट, जगन्नाथ पाण्डेय एडवोकेट, ओम गुप्ता, इन्द्रजीत गोशाई, शशीधर पाण्डेय, अखिल गुप्ता, रमेश जायसवाल, इरसाद अहमद, रत्नेश श्रीवास्तव एडवोकेट, हृदयराम, वी0पी0 सिंह, निर्मल गुप्ता, दीपक सोनी, सतीश चन्द्र गुप्ता, सुनील अग्रहरि, सहजराम यादव एडवोकेट, कृष्ण मोहन सिंह एडवोकेट, अशोक दूबे एडवोकेट देवमणि वर्मा अखिलेश विश्वकर्मा राजकुमार राधेरमण सिंह श्रीकृष्ण सिंह मनीष सिंह गिरीश तिवारी एवं राजकुमार आदि उपस्थित रहे।