Breaking News

क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही,अपनो के लिए कुर्बानी दिया : सत्यभान सिंह

-हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जनौस का 10वां जिला सम्मेलन

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी अयोध्या का कल रविवार को 10वाँ जिला सम्मेलन बड़े हर्षोउल्लास के साथ देवकाली नोखे का पुरवा निकट नन्द कान्वेंट स्कूल के पास तीन चरणों मे दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। पहले चरण में संगठन का झंडा रोहण जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने किया।और इंकलाबी गगन भेदी नारे इंकलाब जिंदाबाद,कलपि जिन्दाबाद,ऐ शहीद तेरे अरमानो को,मंजिल तक पहुंचाएंगे,देश के लिए शहीद हुए तमाम क्रांतिकारियों को,लाल सलाम-लाल सलाम,सबको शिक्षा,सबको काम,क्रांतिकारियों की विरासत, जिंदाबाद, बेरोजगारों को काम दो,या बेरोजगारी भत्ता दो!!आदि नारे लगाते हुए सम्मेलन की बेहतरीन शुरुआत हुई। सम्मेलन में प्रयबेक्षक प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए।

सम्मेलन 3 सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल कॉम धीरज डिबेड़ि,तारिक इशहाक और मालती तिवारी की अध्यक्षता में विधिवत सम्मेलन शुरू हुआ। दूसरे चरण में सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शुरू हुआ उद्घाटन सत्र का उद्घाटन करते हुए प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि ने कहा कि कलपि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है,1980 गठन से आज तक करीब डेढ़ करोड़ युवाओं की सदस्यता वाला संगठन बनने का गौरव प्राप्त कर चुका है। सबको शिक्षा सबको काम के नारे को बुलन्द करते हुए आज पूरे देश मे संघर्ष कर रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा, नफरत, साम्प्रदायकिता के खिलाफ,गुणवत्ता परक शिक्षा व रोजगार के लिए लड़ाई जारी कर रखा है। आज देश के युवाओं को अपने आजादी और रोजगार के लिए मुकम्मल लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा।क्रांतिकारी परम्परा ,साझी शहादत, साझी विरासत के लिए संघर्ष करना होगा।क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही,अपनो के लिए कुर्बानी दिया।

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा। सुभकामना सन्देश माकपा नेता मोहम्मद इशहाक,पार्टी जिलासचिव कॉम अशोक यादव,माकपा नगर सचिव कॉम रामजी तिवारी,गंगाराम भगत,कमलेश जी,नन्दकांवेंट के प्रबंधक राजेश नन्द ,कॉम रामदुलारे यादव ने दिया। जिलासचिव कॉमरेड शेरबहादुर शेर ने 3 साल की रिपोर्ट रखा।रिपोर्ट में 11 ग्राम इकाई के नेताओं ने बहस में हिस्सा लिया।सभी लोगों ने संगठन की कमियों को रेखांकित करते हुये संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया।सम्मेलन में 32 इकाइयों से 69 डेलीगेट शामिल हुए।सम्मेलन “हम होंगे कामयाब,एक दिन“गाने के साथ शाम को 6 बजे सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन ने 17 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया जिसमें कार्यकरणी अपनी पहली बैठक में धीरज द्विवेदी को अध्यक्ष,शेरबहादुर शेर को जिला सचिव,शिवधर द्विवेदी व रामसुरेश निषाद को जिलाउपाध्यक्ष, मालती तिवारी,आलोक पाठक ,बालकिशन यादव को सयुक्त सचिव चुना गया।तारिक इशहाक को मीडिया प्राभारी,श मीडिया प्राभारी जिला प्राभारी विश्वजीत सिंह,कोषाध्यक्ष शिवकुमार श्रीवास्तव पल्लन अर्जुन यादव,को सदस्य चुना गया। सम्मेलन में सुशीला,अनीता,नीतू मिश्रा, विनोद,अखिलेश सिंह,विश्राम प्रजापति,कुंदन,अर्जुन तिवारी,अमित, रजनीकांत, अशोक, ओमप्रकाश, आलोक शर्मा, एहसान अली,शहनशाह, रामकली, रामवती, मुज्जमिल, गोगा भाई, आंनद सिंह अन्नू भैया सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक, इनको साथ साथ ले चलने की आवश्यकता : नीलेश मिश्रा

About Next Khabar Team

Check Also

शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक, इनको साथ साथ ले चलने की आवश्यकता : नीलेश मिश्रा

अयोध्या। द मार्डन सेजेज के तत्त्वाधान में ओपन माइक का कार्यक्रम प्रयागराज में सुपर रैंकर्स …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.