शहीदे आजम भगत सिंह ,सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस मनायेगी जनौस, हुई तैयारी बैठक
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी 23 मार्च को शहीदे आजम भगतसिंह ,सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस संगठन बड़े हर्षोल्लास के साथ नगर निगम में स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करके“भगतसिंह की बात सुनो,भगतसिंह की राह चलो“नारे के साथ मनायेगा। यह फैसला आज संगठन सचिव मंडल की बैठक में लिया गया।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज दिवेदी,संचालन जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने किया। बैठक में प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनों के लिए गर्दन कटाई,इसलिए आज युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है।इसी कड़ी में आज बीकापुर ब्लाक के परोमा ग्राम के युवा साथी कामरेड वालकृष्ण यादव,द्वारिका यादव,मथुरा यादव,पूजा,सहित दर्जनों युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया और संगठन को मजबूत बनाने की सपथ लिया। जिला सचिव शेरबहादुर शेर ने कहा कि मया ब्लाक 15,पूरा ब्लाक 15 तारुन ब्लाक से 15,बीकापुर ब्लाक से 10,मसौधा ब्लाक से 5 ,सोहावल ब्लाक से 5 और जनवादी ई रिक्शा यूनियन से 25 युवा शामिल होंगे और श्रद्धाजंलि अर्पित करके प्रेस क्लब में वामपंथी पार्टियों द्वारा आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे। बैठक में मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड शिवधर दिवेदी,कामरेड इकवाल खन्ना,कामरेड रामजी तिवारी मौजूद रहे।